Category Archives:  Spiritual

हनुमानजी की पूजा करने के बाद ये काम करने से नहीं होती धन की कमी, पूजा के बाद राम..

Jun 22 2019

Posted By:  AMIT

शास्त्रों के अनुसार लोगों को मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमानजी का वार होता हैं | इसके अलावा शनिवार के दिन भी महाबली हनुमान जी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना गया है, ज्यादातर सभी लोग हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते है जिसके लिए यह इनकी पूजा-अर्चना में लगे रहते हैं | हर किसी व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि हनुमान जी इनकी भक्ति से प्रसन्न हो सके और जीवन में चल रही सभी परेशानियों को जड़ से खत्म कर दे, सभी लोग अपने सच्चे मन से और विधि-विधान पूर्वक बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं |


लेकिन आप सभी लोग हनुमान जी की पूजा में बिल्कुल भी सावधानियां नहीं बरतते है और पूजा करने के पश्चात आप कुछ गलतियां कर देते हैं | जिसकी वजह से आपको हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं हो पाता है दरअसल, शास्त्रों में बजरंगबली की पूजा करने के पश्चात कुछ कार्य बताए गए हैं | अगर आप मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के बाद इन कार्यो को करते है, तो इससे आपको हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी | इन कामों को करने से हनुमान जी आपसे बहुत प्रसन्न होते हैं और आपको मनोवांछित फल प्राप्ति का वरदान देते हैं | 

आइए जानते हैं बजरंगबली की पूजा में क्या सावधानी बरतें


शास्त्रों के मुताबिक अगर आप महाबली हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे है, तो आप उस दिन अन्न ग्रहण मत कीजिए | अगर आप उस दिन हनुमान जी का उपवास रखेंगे, तो इससे हनुमान जी आपसे जल्द प्रसन्न होंगे | क्योंकि आपका उपवास रखना हनुमान जी के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धा-भावना को दर्शाता हैं | हां आप चाहे तो उस दिन फल का सेवन कर सकते हैं |



बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने के पश्चात आप इनकी तस्वीर या मूर्ति के आसपास गंदगी ना रखे, हनुमान जी की पूजा में जो सामग्रियां आप इस्तेमाल करते हैं | जैसे अगरबत्ती, धूप आदि की राख को साफ कर दे और दिन भर हनुमान जी के आसपास साफ सफाई रखें |


अगर आप हनुमान जी की पूजा करने के पश्चात दान, किसी भूखे जानवर को भोजन जरूर दीजिए | ऐसा करने से आपके घर परिवार से बुरी दरिद्रता हमेशा के लिए दूर रहेगी और आपको धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा | बताया जाता है जहां पर राम नाम का जाप होता है वहां पर स्वयं हनुमान जी मौजूद होते हैं | इसलिए आप हनुमान जी की पूजा करने के बाद राम नाम का स्मरण अवश्य कीजिए, इससे आपको अपनी पूजा का दोगुने फल की प्राप्ति होगी | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर